गुवाहाटी (NNI Live) :- असम में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 1117 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। जिसमें से 515 मरीजों की शिनाख्त सिर्फ गुवाहाटी में हुई है। गुवाहाटी में संक्रमण का भयावह रूप देखने को मिल रहा है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 58 व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1060 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।
इस संबंध में राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने शनिवार रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 22,982 हो गई है, जबकि 15,166 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 7755 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
अब तक राज्य में कुल 58 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से बढ़-चढ़कर अपनी कोरोना जांच कराने का आह्वान किया है। गुवाहाटी में 20 जुलाई से अनलॉक-1 लागू होने जा रहा है। इस दौरान राज्य सरकार ने कुछ मामलों में रियायत देने की घोषणा की है। 28 जून की मध्य रात्रि से लागू लॉकडाउन की समय सीमा 19 जुलाई को समाप्त हो रही है।
Recent Comments